scorecardresearch
 

Mulank 3 Jyotish 28 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 3 Jyotish 28 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए व्यक्तिगत पक्ष को मजबूत बनाने में सहयोगी है. पारिवारिक संबंधों में मिठास रहेगी. मित्रों और वरिष्ठों की मदद से व्यवस्था संवारने पर जोर रहेगा. लोगों को जोड़ने का प्रयास बनाए रखेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण रहेगा. योजनानुसार कार्यगति रहेगी.

Advertisement
X
मूलांक 3
मूलांक 3

नंबर 3
28 मई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 3 के लिए व्यक्तिगत पक्ष को मजबूत बनाने में सहयोगी है. पारिवारिक संबंधों में मिठास रहेगी. मित्रों और वरिष्ठों की मदद से व्यवस्था संवारने पर जोर रहेगा. लोगों को जोड़ने का प्रयास बनाए रखेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण रहेगा. योजनानुसार कार्यगति रहेगी. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. गुरु के अंक 3 के व्यक्ति वैज्ञानिक एवं पुरातन दोनों क्षेत्रों में अच्छा दखल रखते हैं. इनके मानक उूंचे होते हैं. परिस्थिति का दृढ़ता से सामना करते हैं. आज इन्हें व्यवस्था संवारने पर जोर रखना है. व्यक्तिगत उपलब्धियां अर्जित करेंगे. संवेदनशील रहेंगे. वातावरण की अनुकूलता का लाभ लेंगे.

मनी मुद्रा- वाणिज्यिक मामलों में अनुशासन बढ़ाएंगे. पेशेवर कोशिशों में सावधान रहेंगे. कारोबार में सजगता बनाए रखेंगे. पूर्वाग्रह मे न आएं. साधारण से बेहतर सफलता की संभावना बनी रहेगी. पद प्रतिष्ठा पर जोर देंगे. नए लोगों से दूरी बनाकर चलेंगे. धैर्य का परिचय देंगे. अफवाहों में न आएं.

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में मिठास और विश्वास बढ़ेंगे. रिश्तों में सकारात्मकता बनाए रखेंगे. स्वजनों से मन की बात कहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर बनाए रखेंगे. मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. जल्दबाजी में नहीं आएं. जिद अहंकार से बचें. संतान पक्ष से प्रसन्न रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- योजनाएं साझा करने से बचें. गोपनीयता बढ़ाएंगे. निजता पर जोर देंगे. जीवनशैली प्रभावी रहेगी. खानपान पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य जांच रखें. आत्मनियंत्रण बढ़ाएं.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 6 9  

फेवरेट कलर- ऐप्पल ग्रीन

Advertisement

एलर्ट्स- लेनदेन में सजग रहें. व्यर्थ के तर्क विवाद से बचें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement