scorecardresearch
 

Mulank 2 Jyotish 14 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 2 Jyotish 14 May 2025 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन शुभतादायक है. खानपान व रहनसहन संवारेंगे. आर्थिक मामलों में सूझबूझ और सक्रियता से लाभ का प्रतिशत संतुलित बना रहेगा. अपनों का साथ समर्थन रहेगा. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होंगी. निजी मामलों में रुचि बनी रहेगी.

Advertisement
X
Radix 2
Radix 2

नंबर 2
14 मई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 1 है. अंक 2 के लिए आज का दिन शुभतादायक है. खानपान व रहनसहन संवारेंगे. आर्थिक मामलों में सूझबूझ और सक्रियता से लाभ का प्रतिशत संतुलित बना रहेगा. अपनों का साथ समर्थन रहेगा. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. आवश्यक सूचनाएं प्राप्त होंगी. निजी मामलों में रुचि बनी रहेगी. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति में सबसे मिलकर रहने और सहकार की भावना होती है. सच्चे सहयोगी होते हैं. अन्य की भूलों को भी क्षमा करना भी जानते हैं. आज इन्हें व्यवस्था पर बल बनाए रखना है. पेशेवर प्रयास बढ़ाएंगे. तर्क और अनुशासन पर ध्यान देंगे. कामकाज में उतावली से बचेंगे. सबको जोड़कर चलेंगे.

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में व्यवस्थित गति से आगे बढ़ेंगे. जिम्मेदारों और अनुभवियों का साथ रहेगा. कार्यगति संवार पर बनी रहेगी. साझा प्रयासों में पर ध्यान देंगे. सकारात्मक परिणामों से उत्साहित रहेंगे. पेशेवर फोकस बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम रखेंगे. अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे. आशंकाएं दूर होंगी.

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में आस्था एवं विश्वास बना रहेगा. मित्रगण साथ समर्थन रखेंगे. पारिवारिक विषयों में संतुलन बढ़ाएंगे. प्रेम संबंधों में शुभता सफलता बनी रहेगी. चर्चा बेहतर बनाए रखेंगे. प्रियजनों में सहजता रहेगी. भेंटवार्ता में स्पष्ट रहेंगे. आत्मनियंत्रण बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. सुख सौख्यबढ़ाएंगे. व्यक्तित्व में संवार बनी रहेगी. योग व्यायाम बढ़ाएंगे. रुटीन संवारेंगे. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 8  

फेवरेट कलर- एक्वा ब्लू

एलर्ट्स- अतिउत्साह व भ्रम बहकावे में नहीं आएं. प्रतिक्रिया में सहज रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement