वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Five of Pentacles
किसी भी रिश्ते में चाहे वो प्रेम का हो,या मित्रता का या कोई अन्य रिश्ता. सामने वाले से झूठ न बोलें के और नहीं ही कुछ ऐसा छुपाए.जो आगे चलकर उस रिश्ते को खत्म कर दें.लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझते हुए खुद को काफी निराश महसूस कर सकते हैं.किसी भी परिस्थिति का सामना पूरी हिम्मत से करने का प्रयास करते आए हैं. ईश्वर पर आस्था और विश्वास हमेशा हर स्थिति में आपको सफल बनाता आया हैं. आपको विश्वास हैं, कि इस आर्थिक संकट से निपटने का रास्ता भी ईश्वर जल्दी आपके समक्ष लेकर आ सकते हैं.व्यवसाय में काफी बड़ा घाटा हुआ है.जिसकी वजह से काफी कर्ज आपके ऊपर चढ़ सकता हैं. किसी अपने की वजह से पैसे को लेकर अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है. मन में अशांति और अधीरता बन सकती हैं.जल्दबाजी कार्यों को पूरा करने में रुकावट पैदा कर सकती हैं. धैर्य और संयम के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ने का प्रयास करें.आपको विश्वास है,कि आज नहीं तो कल रास्ते अपने आप ही खुलते हुए नजर आएंगे. बस अपने प्रयास और उत्साह में कमी ना आने दे.
स्वास्थ्य: कोई पुराना रोग अचानक से वापस आकर परेशान कर सकता है.रोग की तीव्रता पहले से काफी अधिक होगी.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति काफी खराब है.पूर्व में जहां धन का निवेश किया था.वहां से अभी वापस मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
रिश्ते : आर्थिक स्थिति के खराब होने के चलते आपके अपने लोगों ने आपसे दूरी बना ली है.पारिवारिक क्षेत्र में भी काफी अशांति और तनाव बढ़ सकता है.