10 चीजें दान करने से बरसेगी शनि की कृपा, भूलकर भी न करें ये गलती
सुमित कुमार/aajtak.in
13 जुलाई 2019,
अपडेटेड 11:32 AM IST
1/5
शनिदेव अपने भक्तों को परमकल्याण की ओर भेजते हैं. शनि जीवन में तप करने की प्रेरणा देते हैं और जो व्यक्त तप में मन नहीं लगा पाते शनिदेव की उनकी तपस्या को पूर्ण हो जाने का आशीर्वाद देते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी 10 चीजें दान करने से आप शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं.
2/5
दान कर्म से प्रसन्न होते हैं शनि- यदि आप शनि महाराज को प्रसन्न करना चाहते हैं तो काले चने, काले कपड़े, जामुन का फल, काली उड़द आदि दान कर सकते हैं.
3/5
इसके अलावा इसके अलावा काले जूते, तिल, लोहा तेल, नीलम, कस्तूरी या भैंस आदि का दान भी शनि से जुड़ा है. इन चीजों के दान से शनि की कृपा आसानी से बन जाती है.
Advertisement
4/5
ये गलती करने से बचें-
शनि की एक खास बात यही है कि वो दान पुण्य करने से बहुत खुश होते हैं और दानदाताओं को वो कभी परेशान नहीं करते हैं. लेकिन एक बात ध्यान रखें कि दान करने का घमंड कभी नहीं करना चाहिए.
5/5
जब हरिश्चंद्र को भी दान का घमंड हुआ था तो शनिदेव का प्रकोप उनपर टूटा था. इसलिए दान करें श्रद्धा भाव से करें शनि आपका कल्याण करेंगे.