फेंगशुई में भाग्य और समृद्धि लाने के लिए कुछ सरल उपाय बताए गए हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त खरीददारी करने की जरूरत नहीं है बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना है. आइए जानते हैं क्या हैं ये फेंगशुई टिप्स...
सूखे और पीले पड़ गए पेड़ ना हों घर में-
घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए घर में पेड़-पौधे होने बहुत जरूरी है लेकिन अगर आप इन पेड़-पौधों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं तो इससे अच्छा यही होगा कि आप घर में पेड़ ही ना लगाएं. मृत और सूखे पेड़ मृत्यु का प्रतिनिधित्व करते हैं और इनके होने से नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है.
घर में कूड़ा-कबाड़ ना रखें-
फेंगशुई के हिसाब से घर में ज्यादा से ज्यादा खाली जगह होनी चाहिए औऱ घर में कूड़ा-कबाड़ बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. घर में सफाई होने से नई और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
मुख्य द्वार पर करें ये काम-
मुख्य द्वार पूरे घर में पॉजिटिव एऩर्जी के आने का रास्ता होता है इसलिए मुख्य द्वार को ब्लॉक ना करें. कूड़ादान, पुराने बर्तन या पुराना सामान वहां ना रखें.
टॉयलेट का ढक्कन बंद रहे-
जब भी टॉयलेट इस्तेमाल ना हो रहा हो, उसे ढक्कन से बंद रखें. मान्यता है कि इससे घर की समृद्धि औऱ अच्छी ऊर्जा चली जाती है.
टूटी-फूटी चीजों की मरम्मत करा लें-
घर के सभी टूटे-फूटे उपकरणों, लीकेज या अन्य चीजें जो ठीक तरह से काम ना कर रही हों, उन्हें ठीक करा लें. अगर मरम्मत नहीं करा सकते हैं तो इन्हें घर से हटा दें, नहीं तो घर में नकारात्मकता फैल जाएगी.
आप घर में फेंगशुई के अनुसार रुपए-पैसे रखने की सही जगह की पहचान कर लें और
फिर उस जगह की खास देखभाल करें. इस जगह पर समृद्धि के प्रतीकों जैसे तीन
टांग वाला मेढक, लकी मनी ट्री, सोने के सिक्के, लॉफिंग बुद्धा जैसी चीजें
रखें.
पानी की तस्वीरें-
आपने यह जरूर सुना होगा कि लिविंग रूम में पानी की पेटिंग्स या तस्वीरें लगाना शुभ होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह घर में धन-धान्य आकर्षित करता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि पानी के बहने की दिशा आपके घर की तरफ हो बाहर की तरफ नहीं. गलत दिशा में पानी के बहास से धन हानि हो सकती है.