-कनेर के फूल से चमकेगी किस्मत-
-सफेद पीला या लाल कनेर का फूल चन्द्रमा, शुक्र, बुध को अच्छा करता है.
-कनेर के फूलों को लाल चंदन में घिसकर माथे या कण्ठ पर लगाने से आपके भीतर आकर्षण शक्ति का विकास होता है.
-27 लाल कनेर के फूलों की माला शुक्लपक्ष की अष्ठमी तिथि को मां दुर्गा या मां काली को पहनाने से पारिवारिक कलह क्लेश खत्म हो जाते है.
-कनेर का फूल रोज अपने ईस्ट को चढ़ाने से उनकी कृपा आपके साथ आपके परिवार पर भी बनी रहती है.
(Pixabay Image)