शरद पूर्णिमा इस बार शनिवार 28 अक्टूबर को पड़ रही है. खास बात है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. शरद पूर्णिमा के मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी भक्तों के यहां अपना वास करती हैं, जिसके बाद उनकी किस्मत खुल जाती है. हालांकि, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है, इसलिए शरद पूर्णिमा पर इसका भी ध्यान रखा जाता है.
मां लक्ष्मी के पूजन के साथ-साथ शरद पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान देने का भी विशेष महत्व है. इस बार शरद पूर्णिमा में कई शुभ संयोग बन रहे हैं. मिथुन और वृषभ राशि के लिए तो यह मौका भाग्य बदलने से कम नहीं है. शरद पूर्णिमा के मौके पर इन दोनों राशियों को अपार धन लाभ होने जा रहा है. चंद्र ग्रहण का भी इन दोनों राशियों पर जरा भी नकारात्मक प्रभाव नहीं है.
जानिए मिथुन और वृष राशि वालों को कितना फायदा
ज्योतिष विदों के अनुसार, मिथुन राशि वालों के लिए शरद पूर्णिमा का दिन काफी ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है. ना सिर्फ इस राशि वालों का पारिवारिक जीवन सुखमय हो सकता है, बल्कि करियर के क्षेत्र में पद और सम्मान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. जिन लोगों के रिश्ते परिवार के लोगों से बिगड़े हुए हैं, उनमें सुधार आएगा. घर में आनंदमय माहौल रहेगा.
सबसे खास बात है कि मिथुन राशि वालों की सेहत भी एकदम फिट रहेगी. किसी तरह का रोग आपके पास नहीं भटकेगा. दूसरी ओर, अगर मिथुन राशि के जातकों के पुराने कार्य अटक रहे हैं, वह सब कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे. वहीं कारोबार में इस राशि के लोगों को सफलता मिलेगी. मां लक्ष्मी की कृपा व्यापार पर बरसेगी और खूब धन लाभ होगा.
वृष राशि की बात करें तो इसके जातकों को शरद पूर्णिमा के मौके पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सकता है. खासतौर पर जो लोग कारोबार से जुड़े हुए हैं, उन्हें बड़ा लाभ हो सकता है. वहीं इस राशि के जातकों को परिवार या संतान को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है.
वृष राशि के लोगों की शरद पूर्णिमा पर किसी ऐसे इंसान से दोस्ती भी हो सकती है, जो भविष्य में आपके काफी आएगा. इसके साथ ही वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा. तंगहाली खत्म हो जाएगी और अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, एक बात का खास ध्यान रखें कि शरद पूर्णिमा के मौके पर किसी भी चीज में पैसा निवेश न करें. यह सही समय नहीं रहेगा.