scorecardresearch
 

New Year 2026 Upay: नए साल पर घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये खास उपाय, वास्तु दोष भी हो जाएगा दूर!

New Year 2026 Upay: नया साल शुभ बनाने और घर को बुरी नजर से बचाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई आसान उपाय बताए गए हैं. माना जा रहा है कि इन उपायों को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और अच्छी आर्थिक स्थिति बनी रहेगी. आने वाला साल भी मंगलमयी रहेगा.

Advertisement
X
नए साल 2026 पर घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय (Photo: ITG)
नए साल 2026 पर घर को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय (Photo: ITG)

New Year 2026 Upay: कुछ ही वक्त में नया साल शुरू होने वाला है. इस नए वर्ष को शुभ बनाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई बातों का जिक्र किया गया है. इसके अलावा, नए साल पर कई लोग नए घर भी खरीदते हैं, जिसको लेकर अक्सर बुरी नजर का सबसे ज्यादा डर लगा रहता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी किसी को बुरी नजर लगती है तो इसका प्रभाव सबसे ज्यादा आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य पर पड़ता है. आज हम कुछ ऐसे ही खास उपायों से परिचित करवाने वाले हैं जिनको अपनाने से नए साल पर आपके घर को बुरी नजर जैसे दोष का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं. 

बुरी नजर से बचाने के उपाय

स्वास्तिक या गणेशजी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर लाल रंग से स्वास्तिक जरूर बनाएं. आप चाहें तो बाजार से लाकर भी स्वास्तिक भी घर के मुख्य द्वार पर लगा सकते हैं. इसके अलावा, मुख्य द्वार पर गणेश जी प्रतिमा या चित्र लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस एक उपाय को करने के सभी घर में सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहेगा. 

घोड़े की नाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल पर मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल टांगना भी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि घोड़ी का नाल टांगने का सबसे शुभ है शनिवार. इस दिन यह काम करने के बाद एक दीपक प्रज्वलित करें और शनिदेव के मंत्रों का जाप करें. इस एक उपाय को करने से बुरी नजर कोसों दूर भाग जाएगी.

Advertisement

वंदरवार

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नए साल के पहले दिन मुख्य द्वार के बाहर आम के पत्तों या अशोक के पत्तों का वंदरवार लटकाना बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है. जानकारी के अनुसार, वंदरवार हर 15 दिन में बदलना चाहिए. कहते हैं वंदरवार भी बुरी नजर से बचाव का एक साधन होता है. 

गेहूं-नमक की पोटली

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन एक सफेद कपड़े में थोड़ा सा नमक, गेहूं या सेंधा नमक भी मिला सकते हैं, इसके बाद इनकी एक पोटली तैयार कर लें. फिर, इस पोटली को मुख्य द्वार के बाहर छुपाकर लटका दें, ऐसा करने से किसी की बुरी नजर घर पर नहीं पड़ेगी. लेकिन, ध्यान रहे कि इस पोटली को हर 2-3 महीने में बदलते रहना होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement