scorecardresearch
 

Shardiya Navratri 2024 colors List: नवरात्रि में नौ दिन पहनें इन नौ रंगों के कपड़े, देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न

Shardiya Navratri 2024 colors List: भक्त मां की कृपा पाने के लिए भक्त मंत्रों का जाप करने से लेकर उपवास तक रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप नौ दिन अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनकर भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि के कौन से दिन आपको कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

Advertisement
X
शारदीय नवरात्रि 2024 में किस दिन पहने कौन से रंग के कपड़े.
शारदीय नवरात्रि 2024 में किस दिन पहने कौन से रंग के कपड़े.

शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व आज 03 अक्टूबर 2024 को शुरू हो गया है, जो 12 अक्टूबर को समाप्त होगा. इस नौ दिवसीय त्योहार में भक्त मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं. जब-जब भक्तों के ऊपर दुष्टों का प्रकोप बढ़ता है, तब-तब देवी दुर्गा माता शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री जैसे रूपों में आकर उनकी रक्षा की है. प्रकृति और सृष्टि को बचाने वाली देवी दुर्गा के इन्हीं सर्वशक्तिशाली स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में की जाती है. 

भक्त मां की कृपा पाने के लिए भक्त मंत्रों का जाप करने से लेकर उपवास तक रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप नौ दिन अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनकर भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि नवरात्रि के कौन से दिन आपको कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

अक्टूबर 03, गुरुवार, पहला दिन (Navratri First Day Color- Yellow)
शारदीय नवरात्रि का पहला दिन इस बार 03 अक्टूबर को है. इस दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री की पूजा की जाती है. माता शैलपुत्री, हिमालय की बेटी हैं और उनका पसंदीदा रंग पीला है. ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.

अक्टूबर 04, शुक्रवार, दूसरा दिन (Navratri Second Day Color- Green)
नवरात्रि के दूसरे दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है. वह जीवन में विकास और सफलता देती हैं. उनके नाम का अर्थ होता है, जो ब्रह्मा जी के बताए हुए आचरण पर चलें. उनकी पूजा के लिए हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

Advertisement

अक्टूबर 05, शनिवार, तीसरा दिन (Navratri Third Day Color- Brown)
नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की उपासना की जाती है. देवी की आराधना से लोगों का कल्याण होता और जीवन में संतुष्टि मिलती है. मां चंद्रघंटा का पसंदीदा रंग भूरा है, तो तीसरे दिन इस रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

अक्टूबर 06, रविवार, चौथा दिन (Navratri Fourth Day Color- Orange)
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की आराधना की जाती है. भय को दूर करने वाली देवी कूष्मांडा आपके जीवन में कल्याण लाती हैं. उनकी पूजा के दौरान नारंगी रंग के कपड़े पहनना सबसे शुभ माना जाता है.

अक्टूबर 07, सोमवार, पांचवां दिन (Navratri Fifth Day Color- White)
नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. ये देवी शक्ति की दाता मानी जाती है. मां स्कंदमाता को सफेद रंग बहुत पसंद है. ऐसे में इस दिन लोगों को सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

अक्टूबर 08, मंगलवार, छठा दिन (Navratri Sixth Day Color- Red)
नवरात्रि के छठे दिन जीवन में सफलता देने और शरीर को निरोगी होने का वरदान देने वाली मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. स्वास्थ्य की देवी से लोग अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मानते हैं. मां कात्यायनी की आराधना लाल रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए.

अक्टूबर 09, बुधवार, सातवां दिन (Navratri Seventh Day Color- Blue)
माता दुर्गा के सातवें रूप को कालरात्रि कहा जाता है. कालरात्रि को कला की देवी कहा जाता है, जो सिद्धियां रात के समय साधना से मिलती हैं, उन सब सिद्धियों को देने वाली माता कालरात्रि हैं. माता का प्रिय रंग नीला है और आपको नीले रंग के कपड़े पहनकर देवी की पूजा करनी चाहिए. 

Advertisement

अक्टूबर 10, गुरुवार, आठवां दिन (Navratri 8th Day Color- Pink)
नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. भक्त उनकी आराधना मुक्ति और आत्मा को पवित्र और निर्मल बनाने के लिए करते हैं. माता महागौरी को गुलाबी रंग अति प्रिय है. 

अक्टूबर 11, शुक्रवार, नौवां दिन (Navratri 9th Day Color- Purple)
मां दुर्गा के आठवें स्वरूप को देवी सिद्धिदात्री कहा जाता है. इनकी पूजा नवरात्रि के 9वें दिन की जाती है. इन्हें बैंगनी रंग काफी पसंद है. इस दिन भक्तों को बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement