Laxmi Upay: अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि महीने का आखिर आने से पहले ही उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. लाख कोशिशों के बावजूद भी घर में पैसों की बचत नहीं हो पाती है. इंसान हमेशा कर्जों तले दबा रहता है. ज्योतिषविदों ने धन से जुड़ी ऐसी समस्याओं का हल बताया है. उनका कहना है जब देवी लक्ष्मी किसी कारण हमसे रुष्ट हो जाती हैं, तो उसका असर इंसान की आर्थिक स्थिति पर साफ दिखाई देने लगता है. ऐसे में कुछ खास उपाय अपनाकर धन की स्थिति को दुरुस्त किया जा सकता है.
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपकी आय और खर्चों में संतुलन नहीं रहता है तो घर की उत्तर दिशा श्रीयंत्र स्थापित कर लीजिए. यह भौतिक सुख, संपत्ति को आकर्षित करता है और गरीबी को दूर करता है. धनतेरस, दीपावली, अक्षय तृतीया और नवरात्रि जैसे शुभ अवसरों पर स्थापित करना बेहद शुभ होता है. इसके अलावा, आप किसी भी सप्ताह के शुक्रवार को भी इसे घर में स्थापित कर सकते हैं. इसे स्थापित होने के बाद प्रत्येक शुक्रवार इसकी नियमित पूजा करनी चाहिए. शुभ अवसरों पर भी इसकी पूजा से बड़ा लाभ मिलता है.
2. वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं और धनधान्य में वृद्धि लाना चाहते हैं तो हर रात सोने से पहले देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप जरूर करें. साथ ही, देवी लक्ष्मी से अपने घर में वास करने और आर्थिक स्थिति को संवारने की प्रार्थना भी जरूर करें. इसके अलावा, आपको सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठकर भी देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. यह दिव्य उपाय भी आपकी किस्मत चमका सकता है.
3. इसके अलावा, यदि आपने किसी को धन उधार दिया है और वो वापस नहीं मिल रहा है तो एक दिव्य उपाय कर लें. हर रोज सुबह एक लोटे में गुड़हल का फूल डालकर जल भर लें और उससे सूर्य देव को अर्घ्य दें. फिर भगवान सूर्य से अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और भौतिक सुखों की प्रार्थना करें. ऐसा करने से शुभ परिणाम मिलने की संभावना अधिक रहेगी. यह सरल उपाय पैसों से जुड़ी बाधाओं को दूर करने में मदद करता है.