scorecardresearch
 

Shani Ki Rekha: हथेली पर कहां होती है शनि की रेखा? ऐसे लोगों के 35 के बाद शुरू होते हैं अच्छे दिन

Shani Ki Rekha: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की हर रेखा व्यक्ति के स्वभाव और भाग्य का संकेत देती है. इनमें शनि रेखा का विशेष महत्व है. यह रेखा जितनी लंबी, गहरी और स्पष्ट होती है, व्यक्ति उतना ही भाग्यवान माना जाता है और जीवन में अधिक सफलता व उन्नति प्राप्त करता है.

Advertisement
X
हथेली पर शनि की ये रेखा जितनी लंबी और स्पष्ट होती है, आदमी उतना ही ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है. (Photo: AI Generated)
हथेली पर शनि की ये रेखा जितनी लंबी और स्पष्ट होती है, आदमी उतना ही ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है. (Photo: AI Generated)

Hastreksha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाएं पढ़कर इंसान का भाग्य और व्यवहार बताया जा सकता है. पामिस्ट्री में हथेली की छोटी से छोटी लकीर का भी विशेष महत्व बताया गया है. आमतौर पर लोग सिर्फ जीवन, हृदय और मस्तिष्क रेखा के बारे में ही जानते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि हथेली पर एक शनि रेखा भी होती है. हथेली पर शनि की ये रेखा जितनी लंबी और स्पष्ट होती है, आदमी उतना ही ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है. आइए आज आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर मध्यमा उंगली (बीच वाली उंगली) के ठीक नीचे शनि पर्वत पाया जाता है. कहते हैं कि ये पर्वत जितना ज्यादा उभरा हुआ और स्पष्ट होता है, व्यक्ति के लिए उतना ही लाभकारी होता है. इस पर्वत के ठीक नीचे से बढ़ने वाली रेखा को शनि रेखा कहा जाता है. यह रेखा जितनी ज्यादा लंबी और स्पष्ट होती है, आदमी उतना ही ज्यादा भाग्यवान होता है. कुछ लोगों की हथेली पर तो यह रेखा कलाई पर मणिबंध तक चली जाती है.

30 से 35 उम्र तक सफलता
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली पर शनि की ये रेखा गहरी और स्पष्ट दिखाई देती है, उन्हें 35 से 40 वर्ष की आयु के बीच कामयाबी मिलने संभावना अधिक रहती है. ऐसे लोगों को जीवनभर भाग्य का पूरा साथ मिलता है. ऐसे लोग ऊंचे पदों पर बैठते हैं. ये लोग नौकरी में हों या फिर कारोबार, इनकी कामयाबी का डंका दूर-दूर तक गूंजता है.

Advertisement

हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों का कहना है कि जिन लोगों के हाथ में शनि की ये रेखा स्पष्ट होती है, उन पर शनि महाराज की विशेष अनुकंपा बनी रहती है. हालांकि इन्हें जीवन के शुरुआती पड़ाव पर बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अंत में ये बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. कुछ लोगों को जीवनसाथी मिलने में विलंब हो सकता है, परंतु उन्हें सच्चा और समझदार साथी अवश्य मिलता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement