scorecardresearch
 

Grah 2023: जनवरी में शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

Grah Gochar 2023: साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही कुछ ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने वाला है. नए साल में शनि के साथ सूर्य और शुक्र भी राशि परिवर्तन करेंगे. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशियों को इस गोचर से सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं वो कौन सी राशियां हैं.

Advertisement
X
ग्रह गोचर 2023 (PC: Getty Images)
ग्रह गोचर 2023 (PC: Getty Images)

Grah Gochar 2023: नए साल 2023 की शुरुआत इस बार शनि के राशि परिवर्तन से हो रही है. साल के पहले महीने में शनि कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शनि के अलावा जनवरी में ही सूर्य और शुक्र भी राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य 14 जनवरी को धनु से मकर राशि में परिवर्तन करेंगे. वहीं शुक्र 22 जनवरी को कुंभ राशि में आ जाएंगे. जनवरी में बुध और मंगल चाल बदलकर मार्गी हो जाएंगे. मंगल 12 जनवरी को मार्गी होंगे और बुध 18 जनवरी को मार्गी होंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन ग्रहों के गोचर के कारण साल के आरंभ में 5 राशियों को झटका लग सकता है. आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशियां हैं.

1. मेष

मेष राशि वालों को जनवरी 2023 में ग्रह गोचर के प्रभाव के कारण हर काम में बाधा और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में कलह का सामना करना पड़ सकता है. सेहत से जुड़ी परेशानियों के कारण मेष राशि वाले तनाव में भी रहेंगे. साल के आरंभ में ही आपका पैसा पानी की तरह खर्च हो सकता है. परिवार को लेकर भी मन में चिताएं रहेंगी. जो लोग नौकरी करते हैं उनका ऑफिस में विवाद हो सकता है. रिश्तेदारों के साथ लेनदेन को लेकर कहासुनी हो सकती है. 

उपाय- हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें. 

2. कर्क

जनवरी में गोचर के कारण कर्क राशि वालों को जीवन और सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपके अंदर धैर्य की कमी रहेगी और आप छोटी छोटी बातों पर क्रोध और उत्तेजना में आ सकते हैं. सेहत के मामले में भी साल की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. मन में उथल-पुथल रहेगी. इस वक्त आपको धन की प्राप्ति होगी लेकिन उससे जल्दी सारा पैसा खर्च हो जाएगा. इस समय जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं और दोनों के बीच में तनाव भी बढ़ सकता है. 

Advertisement

उपाय- हर शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान जरूर करें. 

3. कन्या

जनवरी में होने वाले इस गोचर से कन्या राशि वालों को मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी लेकिन खर्च भी अधिक होगा. परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस महीने आपकी दौड़भाग अधिक रहेगी. पैसा भी खूब खर्च होगा. इस वक्त करियर में खास लाभ नहीं होगा. इस समय धन का निवेश न करें. इस समय पैसों के लेनदेन से भी सावधान रहें. 

उपाय- हर बुधवार को गाय को पालक खिलाए.

4. वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को जनवरी में होने वाले इस गोचर के कारण आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक संपत्ति के मामले में कोई नई समस्या आ सकती है. वहीं, निवेश के क्षेत्र में भी नुकसान की आशंकाएं बन रही हैं. अगर वृश्चिक राशि वाले इस समय नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय वो लोग सावधान रहें. नौकरी बदलने से भारी नुकसान हो सकता है. लव लाइफ के मामले में भी ये समय अच्छा नहीं होगा. इस समय सभी निर्णय सोच समझकर लें. भाई बंधुओं से भी इस समय विवाद हो सकता है. 

उपाय- रोजाना तांबे के लोटे में गुड़ मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. 

Advertisement

5. कुंभ 

जनवरी में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ ही इस राशि के ऊपर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण आरंभ हो जाएगा. ऐसे में प्रोफेशनल लाइफ में ज्यादा सावधानी दिखानी होगी. कुंभ राशि वाले अपने बॉस के साथ संयमित व्यवहार रखते हुए काम करें और गुस्से पर नियंत्रण रखें. इसी महीने सूर्य कुंभ राशि के बारहवें स्थान में प्रवेश करेंगे जिसके चलते आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. इस समय ज्यादातर आपका वक्त अच्छा गुजरेगा और अन्य मामलों में आपका जीवन सामान्य रहेगा.

उपाय- हर शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, जिससे ग्रह आपके अनुकूल हो. 

Advertisement
Advertisement