scorecardresearch
 

Diwali 2022: दिवाली से पहले घर ले आएं ये शुभ चीजें, चमक उठेगी किस्मत

Diwali 2022: इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा दिवाली से पहले घर में कुछ खास चीजें लाने से भी धन और समृद्धि आती है.

Advertisement
X
दिवाली (PC: Getty Images)
दिवाली (PC: Getty Images)

Diwali 2022: कार्तिक अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान बताया गया है. ज्योतिषियों की मानें तो दिवाली से पहले 7 खास चीजें घर लाने से इंसान का भाग्य चमक सकता है. आइए जानते हैं वो शुभ चीजें कौन सी हैं.

1. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदना भी शुभ माना जाता है, क्योंकि दिवाली पर भगवान लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है.

2. नए वस्त्र

दिवाली पर नए वस्त्र भी खरीदने चाहिए. दिवाली के मौके पर नए कपड़ों की खरीदारी शुभ मानी जाती है.

3. गोमती चक्र 

सेहतमंद और संपन्नता के लिए दिवाली के दिन 11 गोमती चक्र खरीदने चाहिए. दिवाली पर गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें.

4. सोलह श्रृंगार का सामान

त्योहारों पर अकसर महिलाएं श्रृंगार का सामान खरीदती हैं. दिवाली से पहले सोलह श्रृंगार का सामान बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा लाल रंग की साड़ी खरीदना भी अच्छा माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है. 

5. श्रीयंत्र 

देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए घर में श्रीयंत्र की स्थापना और पूजा की जाती है. श्रीयंत्र में मां लक्ष्मी के अलावा 33 अन्य देवी-देवाताओं के चित्र बने हुए होते हैं. इसे घर में लाने से भाग्य बढ़ता है.

Advertisement

6. लक्ष्मी कौड़ी

धर्म ग्रंथों के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र से उत्पन्न हुईं हैं और कौड़ी भी समुद्र से ही निकलती है. इसलिए कौड़ी में धन को आकर्षित करने का स्वभाविक गुण होता है. शास्त्र में कौड़ियों को मां लक्ष्मी से जुड़ा माना गया है. कौड़ियों को धन के साथ ही रखें.

7. लघु नारियल 

मान्यता है कि लघु नारियल जो मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसाता है. ये नारियल सामान्‍य नारियल से आकार में छोटा होता है. एक लाल रंग के कपड़े में 11 लघु नारियलों को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. आपके घर में बरकत रहेगी.

Advertisement
Advertisement