आज यानी 25 मार्च सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज होली के साथ-साथ चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. होली के त्योहार पर लगने जा रहा यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हो गया है जो दोपहर 3 बजकर एक मिनट तक रहा. ग्रहण करीब 4 घंटे 36 मिनट तक था. ज्योतिष गणना की मानें तो यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगा. यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण था. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों में नजर आएगा.
सूतक काल मान्य होगा?
आमतौर पर चंद्र ग्रहण शुरू होने से लगभग 9 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा तो इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. अगर सूतक काल मान्य होता है तो इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा या अनुष्ठान जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.
Chandra Grahan 2024 Holi LIVE Updates:
दोपहर 3 बजकर 15 मिनट- भारत में चंद्र ग्रहण का समय समाप्त हो गया है. चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करना काफी अच्छा माना जाता है.
दोपहर 2 बजकर 05 मिनट- चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे से जुड़ी एक गलती नहीं करनी चाहिए. यह गलती आपको भारी पड़ सकती है.
दोपहर एक बजकर 30 मिनट- ज्योतिष एक्सपर्ट के अनुसार, इस ग्रहण के दौरान विरोधियों से सावधान रहें और संयम के साथ कार्य करें. ग्रहण के दौरान आप मानसिक तनाव और चिंता महसूस कर सकते हैं. कारोबार में उतार-चढ़ाव हो सकता है.
दोपहर 12 बजकर 55 मिनट- चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. गर्भवति महिलाओं के लिए ठीक नहीं माना जाता है.
दोपहर 12 बजकर 25 मिनट- उपच्छाया चंद्र ग्रहण के दौरान पृ्थ्वी की छाया चंद्रमा के बाहरी हिस्से में पड़ती है. इससे चंद्रमा सिर्फ थोड़ा धुंधला हो जाता है.
दोपहर 12 बजकर 05 मिनट- आंशिक चंद्र ग्रहण की घटना उस समय होती है जब पृथ्वी की परछाई चंद्रमा के पूरे भाग को नहीं ढक पाती है. इस दौरान चंद्रमा के हिस्से में अंधेरा जैसा प्रतीत होता है.
सुबह 11 बजकर 45 मिनट- चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिर में पूजा करने की मनाही होती है. चंद्र ग्रहण के दौरान घर पर बैठकर मंत्रों का जाप करना काफी अच्छा माना जाता है.
सुबह 11 बजकर 20 मिनट- पूर्ण चंद्र ग्रहण जैसे कि इसके नाम ले ही साफ हो रहा है कि चंद्रमा पर पूरी तरह से ग्रहण का लगना. पूर्ण चंद्र ग्रहण उस समय लगता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में एक सीधी रेखा में आ जाती है. इससे पृथ्वी की परछाई से चंद्रमा पूरी तरह से ढक जाता है. इससे चंद्रमा पूरी तरह काला हो जाता है.
सुबह 11 बजकर 05 मिनट- चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है. दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण होता है और तीसरा उपच्छाया चंद्र ग्रहण होता है.
सुबह 10 बजकर 45 मिनट- ज्योतिष एक्सपर्ट के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण में विरोधियों से सावधान रहें और संयम के साथ कार्य लें. आप मानसिक तनाव और चिंता महसूस कर सकते हैं. नौकरी में काम बढ़ सकता है. कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है.
सुबह 10 बजकर 24 मिनट- भारतीय समय के अनुसार होली के बीच साल का पहला चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हो गया है. यह ग्रहण दोपहर तीन बजकर एक मिनट पर समाप्त होगा.
सुबह 10 बजकर 15 मिनट- चंद्र ग्रहण के दौरान मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला प्रभाव रहेगा. ग्रहण की वजह से थकान और तनाव महसूस कर सकते हैं. कोई नया अवसर मिल सकता है लेकिन फैसला लेने में सावधारी रखें. कारोबार में उतार- चढ़ाव रहेगा.
सुबह 10 बजकर 05 मिनट- आज होली पर लगने जा रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों में नजर आएगा.
सुबह 9 बजकर 55 मिनट- आज का चंद्र ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा. आप सोच रहे होंगे कि यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण क्या होता है. जब कोई चंद्र ग्रहण शुरू होने से पहले चंद्रमा की धरती की उपच्छाया में प्रवेश करता है उसे चंद्र मालिन्य कहते हैं. इसमें चंद्रमा धरती की उपच्छाया में प्रवेश करके वहीं से बाहर हो जाता है जिस वजह से यह धुंधला भी नजर आता है. इसी को उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं.
सुबह 9 बजकर 50 मिनट- चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिर जाकर पूजा-पाठ नहीं कर सकते हैं और ना ही किसी देवी-देवता की प्रतिमा को स्पर्श कर सकते हैं.
सुबह 9 बजकर 40 मिनट- यह उपच्छाया ग्रहण है जिसमें किसी सावधानी का पालन नहीं किया जाता है और न ही यह भारत में दिखाई देगा. इसलिए होली पर इसका कुछ असर नहीं पड़ेगा. बिना किसी अवरोध होली को मनाया जा सकता है.
सुबह 9 बजकर 25 मिनट- भारत में चंद्र ग्रहण नजर नहीं आएगा इसी वजह से इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूतक काल मान्य नहीं होने की वजह से उसका प्रभाव भी नहीं रहेगा.
सुबह 9 बजकर 15 मिनट- होली पर लगने जा रहा यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण बताया जा रहा है. खास बात है कि यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा.
सुबह 9 बजकर 5 मिनट- होली के शुभ मौके पर चंद्र ग्रहण का साया पड़ने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हो जाएगा और दोपहर 3 बजकर एक मिनट पर समाप्त होगा.