Budh Asta 2023: 27 फरवरी को बुध देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वहीं, 28 फरवरी को बुध देव कुंभ राशि में अस्त हो जाएंगे. बुध देव का अस्त होना सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर लेकर आएगा. इस समय कुंभ राशि में सूर्य देव भी मौजूद है और शनि देव भी इसी राशि में मौजूद है. जहां, बुध देव सूर्य के साथ युति करके बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे. वहीं शुक्र और गुरु की युति से गजकेसरी योग का निर्माण भी हो रहा था. इस समय शनि अपनी मूलत्रिकोण राशि में हैं, जिससे शशयोग का निर्माण हो रहा था.
बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, सौंदर्य के कारग्रह है. इसके अलावा अगर आप लेखन की शैली में अच्छे हैं तो इसके लिए आपका बुध अच्छा होना बेहद जरूरी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह बेहद महत्वपूर्ण ग्रह है. बुध ग्रह 28 फरवरी 2023 की सुबह 8 बजकर 3 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त होंगे. लेकिन बुध का अस्त होना कई राशियों पर अलग अलग प्रभाव डालेगा. आइए जानते हैं कि बुध के अस्त होने से किन राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
1. वृषभ
बुध वृषभ राशि के दसवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. जिसके कारण कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ होगी. इस समय आय में आपकी बढ़ोतरी हो सकती है. जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं, उनको लाभ हो सकता है. परेशानियां दूर होंगी. कड़ी मेहनत करें, फल जरूर मिलेगा. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. लेकिन काम के बोझ के बीच सेहत का ध्यान रखना ना भूलें.
2. मिथुन
मिथुन आपके लग्न भाव के स्वामी हैं और अब यह नौवें भाव में अस्त होंगे. बुध की यह स्थिति अच्छी मानी जा सकती है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को विदेश में काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं लेकिन कागजी कार्यवाही के दौरान कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है जिससे विदेश यात्रा में रुकावट भी आ सकती है. व्यवसाय करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त हो सकता है.
3. सिंह
बुध ग्रह सिंह राशि के सातवें भाव अस्त होना जा रहे हैं. बिज़नेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति पैदा हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ रिश्तें मजबूत होंगे. पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो जीवनसाथी से संबंधों में तनाव रहेगा.आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि जब बुध कुंभ राशि में उदय होंगे तो आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे.
4. कन्या
बुध कन्या राशि के छठे भाव में अस्त होंगे. आय बढ़ेगी. आपका मन धर्म-अध्यात्म में लगेगा. नौकरी बदल सकते हैं. व्यापार में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा और उसमें प्रगति भी मिलेगी. विदेशों से जुड़ा काम या व्यापार करने वालों को बहुत लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
5. तुला
बुध तुला राशि के पांचवें भाव में अस्त होंगे. अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी. क्योंकि उन्हें इस दौरान कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपकी मेहनत की लोग तारीफ करेंगे. बिजनेस तेजी से बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा.
6. मकर
यह आपके परिवार और धन के भाव यानी दूसरे भाव में अस्त होंगे. आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मकर राशि वालों के लिए बुध एक शुभ ग्रह है. आपके कठोर शब्द आपके संबंधों में खटास ला सकते हैं.
7. कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के बुध पहले भाव में अस्त होंगे. इस कारण सबसे अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र को समस्या आने की आशंका रहेगी. क्योंकि ये वो समय होगा जब छात्र अपने लक्ष्य से थोड़ा भ्रमित या विचलित हो सकते हैं या परीक्षा की तारीखों को लेकर कुछ अनिश्चितता भी संभव है. इस दौरान निवेश से जुड़े किसी ही गलत फैसले से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.