राजस्थान के फलोदी क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी देश की सेना में दोबारा अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए हैं. हवलदार जेठू सिंह राठौड़ ने कहा, "पहला हमारा देश है, हम देश के लिए लड़ेंगे और जान भी देंगे और देश हमारा पहला सर्वप्रथम है." करण सिंह राठौड़ के अनुसार, उनके क्षेत्र से लगभग 15 पूर्व सैनिकों ने स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने की पेशकश की है.