राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजसमंद में पानी के तेज बहाव में कारें बह गईं. कोटा में चंबल नदी में अचानक आए उफान से मछली पकड़ने गए छह लोग फंस गए, जिनमें से पांच पानी के तेज बहाव में बह गए. अब तक तीन लोगों के शव मिले हैं और तीन की तलाश जारी है. जोधपुर में गलियों में पानी का बहाव हैरान कर देने वाला था, रेलवे स्टेशन भी जलमग्न हो गया.