scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं 4 महीने में गायब हुई सड़क, कहीं उद्घाटन से पहले बही...राजस्थान में भ्रष्टाचार की खुली पोल!

कहीं 4 महीने में गायब हुई सड़क, कहीं उद्घाटन से पहले बही...राजस्थान में भ्रष्टाचार की खुली पोल!

राजस्थान में सड़कों की बदहाली एक बड़ा मुद्दा बन गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में उद्योग मंत्री के इलाके की सड़क मार्च में बनी और जुलाई में बारिश में बह गई. मानसून की शुरुआत में ही भ्रष्टाचार की परतें सड़क से उखड़ने लगी हैं. लोगों का कहना है कि ठेकेदार मिट्टी में सड़क बना रहा था, और महज तीन-चार महीनों में सड़क की हालत ऐसी हो गई कि उस तरफ से ट्रैफिक बंद हो गया. एक व्यक्ति ने झुंझुनूं में भी एक सड़क उद्घाटन से पहले ही बारिश में गायब हो गई.

Advertisement
Advertisement