दिल्ली में राजस्थान के किसानों से हो रहे भद्दे मजाक पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने बड़ी बैठक की. आजतक की खबर के 48 घंटे के अंदर यह एक्शन हुआ. बाड़मेर के किसानों को फसल खराब होने पर बीमा कंपनियों ने 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक तो कईयों को 100 रुपए से 200 का क्लेम दिया था. अब उन्हें 540 करोड़ का क्लेम मिलेगा. देखें वीडियो.
After Aaj Tak raises the voices of Barmer farmers, within 48 hours Union Agriculture minister Narendra Singh Tomar organized a meeting over the issue of the insurance claims. Now Farmers of Barmer will get their full claim amounting to Rs 540 crores.