scorecardresearch
 
Advertisement

नेता की गोद में सवारी, आम आदमी का शव कंधे पर... राजस्थान से आई दो तस्वीरेें

नेता की गोद में सवारी, आम आदमी का शव कंधे पर... राजस्थान से आई दो तस्वीरेें

राजस्थान से दो खबरें सामने आई हैं. एक खबर में एक विधायक बाढ़ के पानी में अपने जूते गीले होने की चिंता में डूबे दिखे. वे कार्यकर्ता की गोद में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए नजर आए. दूसरी खबर दौसा के लालसोट से है, जहां एक आम आदमी की पानी में डूबने से जान चली गई. एम्बुलेंस पानी भरे होने की वजह से भीतर तक नहीं आ पाई और रास्ता खराब होने के कारण स्ट्रेचर भी नहीं लाई जा सकी.

Advertisement
Advertisement