केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना राजस्थान में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है, जहाँ जैसलमेर और बाड़मेर जैसे जिलों के अनेक गांवों में नल लगने के महीनों बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है. खुरिया बेरी गांव के एक निवासी के अनुसार, "ट्यूबेल तो बन गया है, पाइपलाइन लग चुकी है और ये कभी स्टार्ट 1 दिन नहीं हुआ," जो जमीनी हकीकत को दर्शाता है. देखें...