जयपुर एक्सप्रेसवे पर आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां नीवारू रोड के पास टर्निंग प्वाइंट पर अचानक से ट्राला नीचे गिरा तो वहां हड़कंप मच गया. उसकी स्पीड ज्यादा थी, जिसकी वजह से ड्राइवर क्रंट्रोल नहीं कर पाया और भारी भारीकम ट्रॉला एक टैंकर पर जा गिरा. ट्राला के गिरते ही वहां जोरदार धमाका हुआ है. देखें वीडियो.