राजस्थान में बादलों के पहाड़ टूटने से राज्य के 13 जिलों में मूसलाधार बरसात हुई है. इस बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चित्तौड़गढ़, अलवर, कोटा, पाली और भरतपुर जैसे जिलों में हालात गंभीर हैं. बाढ़ की वजह से कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. चित्तौड़गढ़ में चार लोगों की जान गई, जिनमें तीन नर्सिंग कॉलेज के छात्र थे जो पिकनिक मनाने गए थे.