scorecardresearch
 
Advertisement

चपरासी की भर्ती में खड़ा बेरोजगार युवा, एक पद के 46 दावेदार, देखें ये रिपोर्ट

चपरासी की भर्ती में खड़ा बेरोजगार युवा, एक पद के 46 दावेदार, देखें ये रिपोर्ट

देश में पढ़े-लिखे युवाओं में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है. राजस्थान में चपरासी के 53,749 पदों के लिए 24,75,000 से अधिक आवेदन आए हैं. इन आवेदकों में 90% से अधिक स्नातक, परास्नातक और पीएचडी धारक शामिल हैं, जबकि पद के लिए दसवीं पास योग्यता मांगी गई थी. युवाओं का कहना है कि बड़ी नौकरियों की रिक्तियां नहीं आ रही हैं और जो आई थीं, उनमें पेपर लीक के कारण चयन नहीं हो पाया.

Advertisement
Advertisement