राजस्थान में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. सवाई माधोपुर, बूंदी और टोंक में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. कई फीट तक पानी भर जाने से गांव पानी में डूब गए हैं और सड़कें बह गई हैं. टोंक के उनियारा में सड़कों पर सैलाब के चलते सड़क के कई हिस्से कागज के टुकड़ों की तरह बह गए. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पानी का स्तर भले ही कम हुआ हो, लेकिन तबाही के निशान ताजा हैं.