राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. डिप्टी सीएम ने खुद ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठकर राहत सामग्री गांव-गांव पहुंचाई. भारी बारिश और अतिवृष्टि से जूदू तहसील के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है. फसलें नष्ट हो गई हैं. लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.