वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला अब देशव्यापी रूप ले चुका है और जयपुर में भी इसकी आग देखने को मिली. कांग्रेस ने राजस्थान में बीजेपी सरकार के खिलाफ वोटर लिस्ट को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने वोटों की गड़बड़ी के जो प्रमाण दिए हैं, उनका स्पष्टीकरण निर्वाचन आयोग को देना चाहिए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निर्वाचन आयोग बीजेपी के सामने झुक रहा है, जो गलत है.