राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक भीषण सड़क हादसा कैमरे में कैद हो गया. मंड्रेला थाना क्षेत्र के डाबड़ी मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे और दुकान के छप्पर से टकराते हुए तीन बार पलटी खा गई. यह भयावह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार तेज गति से एक पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान चालक का नियंत्रण कार से हट गया और वह पहले सड़क किनारे खंभे से टकराई. फिर दुकान के आगे लगे छप्पर से भिड़ते हुए हवा में उछली और तीन बार पलट गई. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: रिश्वत में दो लाख रुपये और महंगा डिनर सेट ले रहा SDM गिरफ्तार, झुंझुनूं में ACB का एक्शन
गनीमत यह रही कि टक्कर के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पलटी हुई कार को सीधा किया और उसके कांच तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घायल को मंड्रेला के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
देखें वीडियो...
फिलहाल पुलिस ने मौके की जांच की है और हादसे के कारणों की पुष्टि की जा रही है. यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को दर्शाता है. स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है.