राजस्थान के अलवर में रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की एक हादसे में मौत हो गई. दरअसल दोनों दोस्त बाइक पर खड़े होकर रील बना रहे थे और इसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
यह घटना अलवर के राजगढ़ की है जहां फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई. दोनों युवक बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे और सोशल मीडिया के लिए उसका वीडियो शूट कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने राजगढ़ से जयपुर जाते समय दम तोड़ दिया.
रील के चक्कर में दो दोस्तों की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक कार और बुलेट बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मृतक युवकों की पहचान निशांत और दीपक सैनी के रूप में हुई है. निशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी.
अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद राजगढ़ से जयपुर जाते समय दीपक ने दम तोड़ दिया. निशांत के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है जबकि दीपक के शव का पोस्टमार्टम होना बाकी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक दोस्त थे. हादसे के दौरान दोनों युवक बाइक पर खड़े होकर रील बना रहे थे. इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि मृतकों के परिजनों की तरफ से मामले की लिखित शिकायत मिली है. इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि दोनों मृतक युवक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और सोशल मीडिया पर रील बनाते थे. आमतौर पर दोनों साथ रहते थे और उनका वीडियो भी चर्चा में रहता था. पहले भी बाइक पर उन्होंने कई वीडियो बनाए थे जो काफी वायरल हुआ था.