scorecardresearch
 

जयपुर: भारी बारिश में कार पर गिरा पेड़, स्कूल प्रिंसिपल की दबकर मौत

जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक नीम का पेड़ एक कार पर गिर गया, जिससे सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाशचंद मीणा की मौत हो गई. पेड़ को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया.

Advertisement
X
जयपुर में कार पर गिरा पेड़
जयपुर में कार पर गिरा पेड़

राजस्थान के अलग-अलग हिस्से में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच बुधवार को हुई भारी बारिश में एक कार पर नीम का पेड़ गिर पड़ा. इस हादसे में सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल की मौत हो गई. यह हादसा जयपुर ग्रामीण इलाके में हुआ और इससे पूरा गांव सदमे में है.

मृतक की पहचान प्रकाशचंद मीणा के रूप में हुई है, जो एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे. घटना के वक्त वे अपने घर से स्कूल जा रहे थे. झमाझम बारिश के चलते नीम का पेड़ कमजोर हो गया और अचानक उनकी कार के ऊपर आ गिरा. पेड़ इतना भारी और विशालकाय था कि कार की छत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और मीणा का शव कार में ही फंस गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थानः सचिवालय में ही भिड़ गए बीजेपी विधायक और मंत्री, हुई तीखी नोकझोंक, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

क्रेन की मदद से हटाया गया पेड़

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन पेड़ इतना बड़ा था कि उसे हटा पाना मुश्किल था. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और क्रेन मंगवाई गई. जब पेड़ को हटाया गया और मीणा को कार से बाहर निकाला गया, तब तक वे दम तोड़ चुके थे.

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया

क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर शव को बाहर निकाला गया और पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया.. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है. प्रिंसिपल की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: क्या रद्द होगी राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा? कई ट्रेनी कैंडिडेट्स समेत RPSC पूर्व सदस्य तक हिरासत में

प्रिंसिपल की मौत से शोक में लोग

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाशचंद मीणा के निधन ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके छात्रों और साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मसलन, इस हादसे के बाद लोगों का कहना है कि इस बारिश के मौसम में सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर पर बारिश के मौसम में पेड़ कमजोर हो जाते हैं और आमतौर पर यह हादसा देखने को मिलता है. पहले भी इस तरह के कई हादसे सामने आए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement