राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा और टोंक सहित कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने बी-टू बाईपास, सांगानेर, सूरजमल सर्किल, मुहाना मंडी जैसे इलाकों का दौरा किया. वे करीब तीन घंटे तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहे. उन्होंने जलनिकासी, भोजन, पानी और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. द्रव्यवती नदी का भी निरीक्षण किया गया, जहां नालों की सफाई और फेरो कवर की मरम्मत के निर्देश दिए गए.
राजस्थान में भारी बारिश का कहर
जयपुर में लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए गिर्राज महाराज के जयकारे लगाए. स्थानीय निवासियों का कहना था कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री खुद मौके पर पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों और लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना.
कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह हुआ प्रभावित
सीकर जिले के फतेहपुर में बारिश से कई कॉलोनियों में 4-5 फीट पानी भर गया. बस और ट्रेलर जैसी गाड़ियां फंस गईं. सवाई माधोपुर और श्योपुर के बीच हाइवे टूट जाने से संपर्क बाधित हो गया. मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 में येलो अलर्ट जारी किया है. 13 जिलों में एहतियातन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.