scorecardresearch
 

राजस्‍थान में भारी बारिश से 114 बांध पूरी तरह भरे, 72 प्रतिशत अधिक हुई वर्षा

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई. बाढ़ की स्थिति की तैयारियों के बारे में बैठक में बताया गया कि सभी 33 जिलों एवं 54 प्रमुख बांधों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में बारिश होने से 114 बांध या तो पूरी तरह भर चुके हैं या वे ऊपर से बह रहे हैं. बारिश को लेकर अधिकारियों ने बताया कि राज्‍य में छोटे-बड़े बांधों एवं एनीकट की कुल जल संग्रहण क्षमता 12,580.03 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) के मुकाबले 18 जुलाई तक 7,512.03 एमसीएम (59.71 प्रतिशत) जल संग्रहण हो चुका है. राज्‍य में 18 जुलाई तक 288.55 म‍िलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो कि इस समय तक होने वाली औसत 167 म‍िलीमीटर बारिश से 72 प्रतिशत अधिक है.

अधिकारियों के मुताबिक, राज्‍य के माउंट आबू में इस वर्ष की सर्वाधिक 1418 म‍िलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. मानसून की एक दिन में अधिकतम 530 म‍िलीमीटर बारिश पाली जिले के मुथाना में हुई. राज्‍य के कुल 690 बांधों में से 114 बांध या तो पूरी तरह से भर चुके हैं अथवा ऊपर से बह रहे हैं, 278 बांध ऐसे हैं जिनमें 4.25 एमसीएम से अधिक पानी की आवक हो चुकी है.

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई. बाढ़ की स्थिति की तैयारियों के बारे में बैठक में बताया गया कि सभी 33 जिलों एवं 54 प्रमुख बांधों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित हैं.

इसके अनुसार राज्‍य भर में बाढ़ की किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं.

Advertisement

जोधपुर में 2 दर्जन वाहन और एक व्यक्ति बहे
जोधपुर शहर में 2 घंटे की भारी बारिश के दौरान करीब 2 दर्जन वाहन बह गए और एक व्यक्ति पानी में बह गया. भारी बारिश के बाद शहर के भीतरी इलाके में पानी भर गया.

प्रदेश में कुछ दिनों पहले आए तूफान बिपरजोय के असर से जोधपुर में हुई भारी बारिश के बाद आज मानसून की भारी बारिश हुई है, रात करीब 8:30 बजे शहर में शुरू हुआ बारिश का दौर 10:00 बजे तक लगातार चला. इस दौरान मूसलाधार बारिश ने सड़कों को पानी ही पानी कर दिया, इस बारिश में सबसे ज्यादा हालत खराब भीतरी शहर के हुए. 

तंग गलियां और सड़कों पर पानी नदियों की तरह बहने लगा. इस दौरान दर्जनों वाहन इस पानी में बह गए. शहर के भीतरी इलाके के फुलेराव की घाटी क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति भी दुपहिया वाहन के साथ बहता हुआ नजर आया. इसके अलावा बीच गली में फंसे वाहन चालक से बहता हुआ स्कूटर भिड़ा तो खुद और अपने साथ सवार अन्य बमुश्किल बचा पाया. 

फिलहाल रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश के दौरान सैकड़ों लोग रास्ते में फंस गए, शहर की जीरा मंडी में भारी मात्रा में पानी बह गया और भीतरी शहर के विभिन्न मार्गों पर पानी के कारण आवागमन रुक गया. शहर के शास्त्रीनगर, सरदारपुरा, पावटा ,मंडोर, महामंदिर इलाके में रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी रहा.

Advertisement

 

राजस्थान में तेज बारिश लाई बाढ़, सीकर में सड़कें बनी समंदर!

Advertisement
Advertisement