आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस की तरह ही AAP ने भी दिल्ली को कई मुफ्त चीजें देने का वादा किया है. उधर बीजेपी अब भी घोषणा पत्र लेकर नहीं आयी है. इस बीच जनता नेताओं को परख रही है और नेता जानना चाह रहे हैं कि दिल्ली के दिल में क्या है.
Dilli ke dil mein kya hai programme of 31st January 2015