मैदानों में दो दिन से बरसात हो रही है, तो पहाड़ों में बर्फबारी ने जोर पकड़ लिया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में पहले से ही बर्फबारी हो रही थी. शनिवार को औली और कुफरी में ताजा बर्फबारी हुई. बर्फ गिरने से सैलानी तो खुश हैं लेकिन ये बर्फबारी एकाध दिन में मैदानों पर भारी पड़ने वाली है.
vishesh programme on snowfall