मार्च के मौसम को आमतौर पर गुलाबी मौसम कहा जाता है, लेकिन इस साल मार्च में तो मौसम जैसे पूरी तरह बेशरमी पर उतर आया है. कभी तेज धूप हो जा रही है तो कभी अचानक पानी बरस जा रहा है. रविवार की रात कहीं बर्फबारी हुई, तो कहीं ओले पड़े और कहीं झमाझम बारिश के साथ ठंड लौट आई.