21वीं सदी के विकसित भारत का एक स्कूल है ये. परमाणु शक्ति वाले हिंदुस्तान के भविष्य कैसे बनते हैं, उसकी एक झलक दिखाता है ये स्कूल. जहां बच्चे जूट के बैग में किताब रखते हैं और टूटे बर्तनों में खाना पाते हैं और वो खाना भी उन्हें मौत के मुंह में धकेल देता है.