17 दिसंबर की काली रात की सुबह का इंतजार पूरा देश कर रहा है. वो इंतजार हर हिंदुस्तानी को दर्द के समंदर में डुबो रहा है, लेकिन जिस लड़की की जिंदगी में वो काली रात सबसे बड़ा अंधेरा लाई, उसकी आरजू तड़पकर पुकार रही है, मां, मैं जीना चाहती हूं.