भारतीय वायुसेना को ऐसा हथियार मिला है जो अपना शिकार खुद ढूंढता है और फिर उसे नेस्तनाबूद कर देता है. इस हथियार का नाम है हैरप. लेकिन इसकी खासियत देखकर कोई भी कह सकता है कि यह दुश्मन का यमराज ही है.