दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर धमाके के पीछे हरकत उल जेहाद-ए-इस्लामी यानी हूजी का हाथ हो सकता है. हूजी के कथित आतंकी ने आजतक को ई-मेल भेजकर धमाके की जिम्मेदारी ली है. जांच एजेंसियों को पहले से हूजी पर शक था, क्योंकि हूजी का भारत में मजबूत नेटवर्क है और सिमी और लश्कर-ए-तैयबा से भी उसका आतंकी गठजोड़ है.