बगावत हो गई कभी दुनिया की नंबर वन मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम में. एक तो हार की मार से वैसे भी टीम घायल है और ऊपर से जो बगावत हुई है, उससे डर है कि कहीं टीम का हौसला पूरी तरह पस्त ना हो जाए.