जम्मू आतंकियों का नया ठौर बनता दिख रहा है. आतंकी नागरिकों, तीर्थयात्रियों समेत सेना पर घात लगाकर हमले कर रहे हैं. ताजा हमला कठुआ में हुआ, जहां आतंकियों ने रुटीन पेट्रोलिंग पर निकले सैन्य वाहन पर ग्रेनेड्स की बौछार कर दी. सवाल है आतंकियों पर अंकुश कैसे लगेगा? आतंकियों के लिए आज जम्मू मुफीद क्यों? देखें ये रिपोर्ट.