क्यों सांप ढूंढकर बार-बार काट रहा है? क्या सच में फतेहपुर के विकास को सांप ने 8 बार काटा? झांसी के पट्टी कुमर्रा गांव में 70 साल के सीताराम को 39 साल से हर तीन साल में भादों माह में एक काला सांप डसता है. अब तक वह 13 बार डस चुका है. देखें अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय.