पटना के गाँधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन हुआ. इस महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि कुछ लोग देश में गजवाए हिंद चाहते हैं, हम भगवाए हिंद चाहते हैं. उन्होंने जातिवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम राष्ट्रवाद के लिए काम करेंगे, जातिवाद के लिए नहीं. उन्होंने कहा, "मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं, उन हिंदुओं का विरोधी हूँ जो सनातन में रहकर हमें जातियों में बांटते हैं."