राधिका हत्याकांड को लेकर उसकी दोस्त हिमांशिका राजपूत के बयान को राधिका के भाई रोहित यादव ने बेबुनियाद बताया. रोहित यादव ने आज तक के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि पिता ने राधिका को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर दी. उन्होंने हिमांशिका राजपूत के उन आरोपों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि परिवार राधिका पर दबाव बनाता था या उसे आजादी नहीं दी जा रही थी.