यूपी से बिहार तक राम नाम सियासत में खूब गूंज रहा है. आज एक बार फिर नवादा की रैली में मोदी ने कांग्रेस पर मंदिर को लेकर तीखे वार किए. कांग्रेस मंदिर मुद्दे पर चुप रहने की रणनीति अपना रही है लेकिन बीजपी उस पर बार-बार तंज कस रही है. आज भी कांग्रेस चुप रही लेकिन आरजेडी ने जवाब दिया.