scorecardresearch
 
Advertisement

PFI Ban: कट्टरपंथियों की फौज थी तैयार, 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना था?

PFI Ban: कट्टरपंथियों की फौज थी तैयार, 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना था?

PFI पर पाबंदी लगेगी इस बात का अंदाजा पहले से ही था. सुरक्षा एजेंसियों को PFI के नापाक साजिशों के सबूत मिलने लगे थे. हद तो तब हो गई जब इस बात के भी सबूत मिले कि PFI ने हिंदुस्तान को इस्लामिक स्टेट बनाने का ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा था. NIA के छापे के बाद PFI के विरोध प्रदर्शन ने दुनिया का ध्यान खींचा. वक्त-वक्त पर केरल से आई ट्रेनिंग की तस्वीरों पर नजरें टिकीं. सिर तन से जुदा नारों के पीछे PFI की जमीन ने लोगों को हैरान किया. वहीं, शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन में PFI की फंडिंग ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए. क्या PFI को 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना था? श्वेता सिंह के साथ देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

After the NIA raid, the PFI protests caught the attention of the world. From time to time, the eyes were fixed on the pictures of training from Kerala. At the same time, the funding of PFI raised the ears of security agencies in the protest against CAA in Shaheen Bagh. Did PFI plan to make India an Islamic State by 2047? Watch this special report with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement