चुनाव की चर्चाओँ और प्रचार के तरीकों से पटा पड़ा है छिंदवाड़ा. वो छिंदवाड़ा जहां उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए राजनीति के एक सिकंदर ने ऐसा सियासी दांव खेला कि उसने मध्य प्रदेश जीत लिया. जी हां ये कमलनाथ का छिंदवाड़ा है, कमलनाथ का एक अभेद्य किला. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें E-बाइक रिपोर्टर.