मुंबई में लालबाग के राजा को विदाई दी गई. रात भर चली विसर्जन यात्रा के बाद गिरगांव चौपाटी पर लालबाग के राजा का विसर्जन हुआ. समंदर के किनारे 'गणपति बाप्पा मोरया ...अगले बरस तू जल्दी आ' की गूंज थी. श्रद्धालुओं की आंखें बाप्पा की विदाई के वक्त नम थीं.