आज तक के शो खबरे असरदार में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चल रहे हंगामे पर रिपोर्ट पेश की गई. विपक्ष ने संसद परिसर में आवाज़ उठाई और आरोप लगाए कि वोटर लिस्ट में नाम काटे जा रहे हैं और फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं. एक पक्ष ने कहा, 'वन मैन वन वोट कॉन्स्टिट्यूशन का फाउंडेशन है और इलेक्शन कमिशन कि ड्यूटी है कि वो वन मैन वन वोट एनफोर्स करें और उन्होंने नहीं किया है.'