देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राजस्थान के अजमेर, जयपुर, टोंक और बूंदी समेत कई शहर पानी में डूबे हैं. अजमेर में सड़कें, मकान और अस्पताल जलमग्न हो गए हैं, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.